Republic Day: इंडियन पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ, पांवटा और शिलाई ब्लॉक के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
छात्रों की परेड ने सभी का दिल जीत लिया। परेड की कमान कक्षा-4 के छात्र मक्ष ने संभाली। इसके बाद कक्षा-2 के छात्रों ने सामूहिक पीटी के माध्यम से अनुशासन और जोश का प्रदर्शन किया।
गणतंत्र दिवस से संबंधित विचार शिक्षिका अफसाना मलिक और कक्षा-3 के छात्र वेदांश ने प्रस्तुत किए। वहीं, कक्षा-5 की छात्रा शिफा ने अपनी जोशीली कविता से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
नन्हे छात्रों ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगाए। नर्सरी और जूनियर केजी के बच्चों ने “उड़ान” गीत पर मनमोहक नृत्य किया, जबकि सीनियर केजी के बच्चों ने “ए वतन” और “जय हो” गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा-3 से 6 तक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा और गिद्धा रहा, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने छात्रों की अद्भुत प्रतिभा की सराहना की और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।