BHUSHAN
HomeDigital SirmaurRequirement: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी योजना के तहत जॉब...

Requirement: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी योजना के तहत जॉब पाने का सुअवसर

Requirement: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की शाखा पांवटा साहिब में रविवार, 2 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर विकास अधिकारी अनीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में संचालित होगा।

Advt Classified

बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर 2024 को पानीपत से “बीमा सखी योजना” का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की एक लाख महिलाओं को बीमा सखी अभिकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Advt Classified

आर्थिक सहायता एवं स्टाइपेंड बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को पहले साल हर महीने 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बीमा सखी अभिकर्ताओं को मिनिमम व्यवसाय लक्ष्य पूरा करने पर स्टाइपेंड के साथ-साथ आकर्षक कमीशन भी प्राप्त होगा।

बीमा सखी बनने की पात्रता

  • आवेदन करने के लिए महिलाओं की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदिका अपने क्षेत्र में प्रभावशाली होनी चाहिए।
  • इस योजना में जुड़ने के बाद महिलाओं को बीमा एवं वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभानी होगी।

प्रोत्साहन एवं अतिरिक्त सुविधाएँ एलआईसी बेहतरीन कार्य करने वाली बीमा सखी अभिकर्ताओं को विभिन्न क्लब सदस्यताओं से सम्मानित करेगी। साथ ही, उन्हें ब्याजमुक्त कार एवं दोपहिया वाहन ऋण, कार्यालय भत्ता, आवास ऋण, कंप्यूटर तथा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस योजना के तहत मेहनती बीमा सखी अभिकर्ता प्रति माह 8,000 से 1,00,000 रुपये तक कमा सकती हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इच्छुक अभ्यर्थी एलआईसी की शाखा पांवटा साहिब में 2 मार्च 2025 को विशेष भर्ती अभियान में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं:

  • दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की तीन-तीन फोटोस्टेट प्रतियां।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • 710 रुपये नगद पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क।
  • आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटोकॉपी।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विकास अधिकारी अनीश कुमार शर्मा से मोबाइल नंबर 7018108176 पर संपर्क कर सकते हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »