BHUSHAN
HomeDigital IndiaRoad News: गिरिपार के रामनगर अनुसुचित जाति के लोग हुए सरकार की...

Road News: गिरिपार के रामनगर अनुसुचित जाति के लोग हुए सरकार की बेरुखी के शिकार, ना रास्ता, ना सड़क, अब होगा उग्र आंदोलन’

Road News:सिरमौर जिला, गिरिपार क्षेत्र, राजपुर पंचायत, रामनगर गांव के अनुसुचित जाति के लोग आजादी के 78 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। यह बस्ती सालों से सरकार की बेरूखी का शिकार हो रही है, सरकार के इस रूवैया के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। समय रहने अगर गांव वालों की मांग नहीं मांगी गई तो अब ये ही गुस्सा आंदोलन का रूप लेना वाला है।

Bhushan Jewellers

रामनगर के लोग बरसात में कई गांव और शहरों से कट जाता है। गांव को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता अब गडडों में बदल चुका यहां वाहन से रास्ता तय करना तो दूर, पैदल तक चलना मुश्किल हो चुका है। एक तो टूटा रास्ता ऊपर से इस रास्तें में बहने वाला बरसाती खूनी खडड, जिसे पार करना बरसात के मौसम में अपनी जान हथेली में लेकर चलने जैसा है।

Advt Classified

 

Advt Classified

गिरिपार के रामनगर गाँव में PWD सड़क के लाभ तमाम ग्रामीण वंचित

https://www.facebook.com/share/v/i4xUHkKERuTaVy2F/?mibextid=oFDknk

 

 

लंबे वक्त से गांव वालों की मांग थी कि इस खडड में पुलिया बनाई जाए जिससे खडड में आने वाला पानी भारी तबाही ना मचाए, वहीं ईलाज के लिए जाने वाले मरीज समय रहते स्वास्थ्य सुविधा ना मिलने के चलते रास्तें में दम ना तोड़ दें।
यहां सबसे बड़ी मुश्किल स्कूल के उन बच्चों के सामने है जिन्हें बरसात में ये बरसाती नाला पार करना पड़ता है। वैसे लोगों की चिंता यूं ही नहीं है दरअसल कुछ समय पहले इस नाले में एक युवक भी बहा था गनिमत रही उस युवक को रेस्क्यू कर लिया गया था, नही ंतो उसकी जान पर बन आ सकती थी।

अपनी परेशानी बताते हुए रामनगर गांव के किड़वा राम, सिंघा राम, गीता राम, गुमान सिंह ने बताया की सरकार और प्रशासन ने हमें बेसाहरों की तरह छोड़ दिया है वहीं गांव के ही तारा चंद ने बताया की अगर सरकार ने हमारी समय रहने यहां पर पुलिया नहीं बनाई और अगर कोई अनहोनी होती है इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी वहीं दौलत राम और रमेश चंद, सुंदर सिंह और पत्रकार भीम सिंह ने बताया कि सरकार ने अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Election Commotion:फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सत्यापन का कार्य शुरू, नागरिकों से सहयोग की अपील

Education Tour:प्रदेश में शिक्षा और खेल को मिलेगा नया आयाम-मुख्यमंत्री

Youth welfare- युवा कांग्रेस पांवटा साहिब ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »