BHUSHAN
HomeCRIMESirmaur Police:सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चिट्टा और अवैध शराब की खेप...

Sirmaur Police:सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चिट्टा और अवैध शराब की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Sirmaur Police:जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दो महत्वपूर्ण मामलों में सफलतापूर्वक कार्रवाई की है। पहले मामले में, गुप्त सूचना पर पुलिस ने नाहन क्षेत्र में कुशवीन भाटिया उर्फ चंदु नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पिछले काफी समय से नाहन में चिट्टा (हेरोइन) बेचने का कार्य कर रहा था। यह सूचना मिलने पर पुलिस ने मझौली लिंक रोड, बिरोजा फैक्ट्री के निकट नाकाबंदी की। इस दौरान सफेद मोटरसाइकिल HR-03W-7710 पर कुशवीन भाटिया को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 52.6 ग्राम चिट्टा और ₹6,500 नकद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

Advt Classified

दूसरे मामले में, पुलिस थाना माजरा की टीम को सूचना मिली कि राजेश कुमार नामक व्यक्ति अपने ढाबे पर अवैध शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रामपुर माजरी स्थित उसके ढाबे पर छापा मारा और 15 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Advt Classified

दोनों मामलों में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन आरोपियों को नशे की सामग्री कहां से प्राप्त हुई और इन गतिविधियों में कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

Help TB Patient: रोटरी पांवटा और तिरुपति ग्रुप का टीबी मरीजों की मदद के लिए सराहनीय प्रयास

Sports News:”नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ” – आठवां हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप, पांवटा साहिब

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »