BHUSHAN
HomeDigital IndiaSchool: अध्यापक ने बच्चों को दान किए स्वेटर

School: अध्यापक ने बच्चों को दान किए स्वेटर

School: राजकीय माध्यमिक विद्यालय शिल्ला कफोटा में अनूठी मिसाल पेश करते हुए टीजीटी (नॉन-मेडिकल) शिक्षक दिनेश कुमार दत्ता ने अपनी व्यक्तिगत निधि से विद्यालय के सभी 32 विद्यार्थियों को सर्दियों के लिए स्वेटर प्रदान किए। यह कार्य न केवल उनकी उदारता को दर्शाता है, बल्कि समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।

Advt Classified

 

Advt Classified

विद्यार्थियों में लड़कों की संख्या 15 और लड़कियों की संख्या 17 रही। इस नेक पहल से ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। दिनेश कुमार दत्ता का यह प्रयास उन शिक्षकों के लिए प्रेरणा है जो न केवल शिक्षण कार्य करते हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी समझते हैं।

 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने दिनेश कुमार दत्ता जी के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के अन्य अध्यापकों ने कहा, दिनेश कुमार दत्ता ने आदर्श स्थापित किया है। उनका यह कदम विद्यार्थियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा और उनके प्रति सहानुभूति और देखभाल का भाव पैदा करेगा।

 

विद्यार्थियों ने भी अपने स्वेटर पाकर खुशी जाहिर की। उन्होंने दिनेश कुमार दत्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्वेटर उनके लिए सर्दियों में बेहद मददगार साबित होंगे। अभिभावकों ने भी उनके इस कार्य की सराहना की और कहा कि दिनेश कुमार दत्ता जैसे शिक्षक समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।

Manipur Violence: मणिपुर के बिगड़े हालात ‘टेंशन’ में BJP सरकार, NPP ने वापस लिया समर्थन

DPC:दून प्रेस क्लब ने SDM के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »