संस्कृत श्लोकोच्चारण में दुर्गम क्षेत्र की श्रुति शर्मा ने जिला स्तर पर अर्जित किया प्रथम स्थान
डिजिटल सिरमौर/शिलाई
राजकीय संस्कृत अकादमी हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला स्तर पर संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबिल शिक्षा खंड शिलाई के दसवीं कक्षा की छात्रा श्रुति शर्मा ने जिला भर से आये तकरीबन 350 प्रतिभागियों में ‘संस्कृत श्लोकोच्चारण ” प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जहां द्राबिल विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं पुरे शिक्षा खंड शिलाई का भी जिला स्तर पर मान बढ़ाया| छात्रा राज्य स्तर पर जिला सिरमौर की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगी|
इस छात्रा को इनामात स्वरूप संस्कृत अकादमी द्वारा ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, पुस्तक तथा 1100 रूपए की नगद राशि प्रदान की गयी|
इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश लाल ने पुरे विद्यालय परिवार को बधाई दी तथा उक्त छात्रा को विद्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए छात्रा को राज्य स्तर पर अधिक बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी | इस अवसर पर सभी बच्चे तथा शिक्षक उपस्थित थे |