BHUSHAN
HomeDigital IndiaSirmaur News:सिरमौर का लाल अरुणाचल में हुआ शहीद

Sirmaur News:सिरमौर का लाल अरुणाचल में हुआ शहीद

Srimaur News:अरूणाचल प्रदेश में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए है। इन्हीं तीन में एक गिरीपार के आंजभोज का सैनिक भी शहीद हुआ है। जिसके बाद यह दुखभरी खबर सुनकर क्षेत्र में मातम का माहौल है।

Advt Classified

जानकारी अनुसार जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज क्षेत्र के भरली गांव का सैनिक आशीष चौहान उर्फ आशु शहीद हो गया है। अरुणाचल राज्य में हुए आर्मी वाहन हादसे में उसने शहादत पाई है। इस वाहन में पांच जवान शहीद होने की सूचना है।

शोक में पड़ा समूचा आंजभोज  

आशीष चौहान लगभग 8 वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे। इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। शहीद आशीष ने अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान आर्मी वाहन के सड़क हादसे में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान देश के लिए कुर्बान की है। आशीष की शहादत से जुड़वां भाइयों की जोड़ी भी टूट गई है। शहीद का जुड़वां भाई रोहित एक निजी कंपनी में सेवारत है।

ग्रेनेडियर आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ था और वे वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आशीष के पिता स्वर्गीय श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित है व बहन पूजा हैं। बहन पूजा इलाके के जंगलों की रक्षा बतौर वनरक्षक है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »