BHUSHAN
HomeDigital IndiaSirmaur News:अनिल सैनी को तीसरी बार मिली भारत विकास परिषद की कमान

Sirmaur News:अनिल सैनी को तीसरी बार मिली भारत विकास परिषद की कमान

Sirmaur News: भारत विकास परिषद की पांवटा साहिब शाखा के वार्षिक चुनाव में अनिल सैनी को तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बातामंडी स्थित ए.वी.एन. रिसॉर्ट में आयोजित चुनाव एवं होली परिवार मिलन कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय पर्यवेक्षक नरेंद्र खट्टर और दीप आर्य की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

Advt Classified

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अनिल सैनी ने पर्यवेक्षकों और सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। महासचिव नीरज उदवानी ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि कोषाध्यक्ष नीरज बंसल ने वित्तीय रिपोर्ट पेश की। इसके बाद अनिल सैनी ने अपनी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की।

Advt Classified

नए पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया में डॉ. राकेश धीमान ने अध्यक्ष पद के लिए पुनः अनिल सैनी का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। महासचिव पद के लिए नीरज उदवानी और कोषाध्यक्ष पद के लिए नीरज बंसल का नाम प्रस्तावित किया गया, जिन्हें भी सामूहिक अनुमोदन प्राप्त हुआ।

चुनाव प्रक्रिया के बाद आयोजित होली परिवार मिलन कार्यक्रम में मनोरंजक खेलों और संगीत का आयोजन किया गया। शक्ति भटनागर ने पासिंग पास, मीनाक्षी सैनी ने यस और नो का खेल, और वीना गौड़ ने गानों पर आधारित गतिविधि आयोजित की।

सिरमौर आइडल दलजीत सिंह और योगेंद्र सिंह योगी ने अपनी गायकी से माहौल को संगीतमय बना दिया, जिससे सभी झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे पर फूलों की होली खेलकर बधाइयां दीं।

मंच संचालन जीवन प्रकाश जोशी ने किया, जबकि अंत में प्रांतीय सदस्य नीरज गोयल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में अनिल सैनी, नीरज उदवानी, नरेश खापड़ा, नवल किशोर, डॉ. राकेश धीमान, अरुण शर्मा, राजेश शर्मा, हरविंदर अरोड़ा सहित परिषद के कई गणमान्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »