Srimaur News:अरूणाचल प्रदेश में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए है। इन्हीं तीन में एक गिरीपार के आंजभोज का सैनिक भी शहीद हुआ है। जिसके बाद यह दुखभरी खबर सुनकर क्षेत्र में मातम का माहौल है।
जानकारी अनुसार जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज क्षेत्र के भरली गांव का सैनिक आशीष चौहान उर्फ आशु शहीद हो गया है। अरुणाचल राज्य में हुए आर्मी वाहन हादसे में उसने शहादत पाई है। इस वाहन में पांच जवान शहीद होने की सूचना है।
शोक में पड़ा समूचा आंजभोज
आशीष चौहान लगभग 8 वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे। इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। शहीद आशीष ने अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान आर्मी वाहन के सड़क हादसे में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान देश के लिए कुर्बान की है। आशीष की शहादत से जुड़वां भाइयों की जोड़ी भी टूट गई है। शहीद का जुड़वां भाई रोहित एक निजी कंपनी में सेवारत है।
ग्रेनेडियर आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ था और वे वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आशीष के पिता स्वर्गीय श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित है व बहन पूजा हैं। बहन पूजा इलाके के जंगलों की रक्षा बतौर वनरक्षक है।