Sirmaur News: दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की अहम बैठक चेयरमैन दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश रमौल को अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भीम सिंह को उपाध्यक्ष, तरुण खन्ना को महासचिव मनजीत सिंह को सचिव एवं गुरिंदर चौधरी को कोषाध्यक्ष जबकि प्रीति चौहान को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
बता दे कि नव निर्वाचित मुकेश रमौल सबसे तेज खबर के संपादक है व भीम सिंह डिजिटल सिरमौर के संस्थापक व संपादक है। इसके अलावा दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर, डॉ अनुराग गुप्ता व प्रखर गुप्ता को संरक्षक बनाया गया। वही दून प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रधान कुलदीप गतवाल, मुकेश कुमार, शीशपाल सैनी तथा अरविंद गोयल को मुख्य सलाहकार बनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश रमौल ने कहा कि वह पत्रकार हित के लिए कार्य करेंगे तथा जैसे की दून प्रेस क्लब पहले भी सामाजिक गतिविधियां करता आया है उसी तरह वह भी सामाजिक गतिविधियां करते रहेंगे तथा पत्रकारों को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं को क्लब के सदस्य तक पहुंचाने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।