BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: विधायक अजय सोलंकी ने किया स्वैच्छिक सब्सिडी छोड़ने का आह्वान

Sirmaur News: विधायक अजय सोलंकी ने किया स्वैच्छिक सब्सिडी छोड़ने का आह्वान

Sirmaur News: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा बिजली बिलों में सब्सिडी छोड़ने के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज नाहन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री अजय सोलंकी ने की।

Advt Classified

विधायक सोलंकी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान पूरी तरह से स्वैच्छिक है। इसके तहत उपभोक्ता अपनी मर्जी से बिजली सब्सिडी छोड़कर प्रदेश सरकार की आर्थिक सशक्तिकरण की पहल में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने स्वयं बिजली सब्सिडी छोड़ते हुए सभी लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

Advt Classified

उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश समग्र विकास के साथ आर्थिक प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। इस तरह की योजनाएं प्रदेशवासियों और सरकार के बीच साझेदारी को दर्शाती हैं। हर नागरिक को प्रदेश के विकास में अपना सहयोग देना चाहिए।”

100 उपभोक्ताओं ने छोड़ी सब्सिडी
नाहन विद्युत वृत के अधीक्षण अभियंता ईं. दर्शन सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान लगभग 100 उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री की अपील पर सब्सिडी छोड़ने के फॉर्म भरे। इससे न केवल सरकार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को भी वित्तीय राहत मिलेगी।

इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद, स्थानीय पार्षद राकेश गर्ग, युवा कांग्रेस नेता बबलू पराशर, प्रमोद, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेन्द्र तोमर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बिजली बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे। इस शिविर ने आमजन में बिजली सब्सिडी छोड़ने की पहल को लेकर जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »