BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने गुज्जर समुदाय को किया...

Sirmaur News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने गुज्जर समुदाय को किया जागरूक

Sirmaur News:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर हि०प्र० के तत्वाधान से “नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन) योजना 2015 के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम जंबुखाला ग्राम पंचायत -अजौली, विकास खंड-पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि०प्र० मे किया गया। इस शिविर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के PLV संजीव कुमार ने बतलाया की राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण “नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन) योजना 2015 के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया।

Advt Classified

राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की योजनाए, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जो भी कल्याणकारी गरीबी उन्मूलन योजनाय है, उन का समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग तक सही से पहुँच हो । अगर किसी पिछड़े व वंचित वर्ग तक कल्याणकारी योजनाय न पहुँच पा रही हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर हि०प्र० इस मे उन की पूरी मदद करेगा। साथ ही मुफ्त विधिक सेवा, लोक अदालत के बारे भी बतलाया ।

Advt Classified

इस शिविर मे मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था से डॉ अनुराग गुप्ता ने लोगो को शिक्षा के प्रति व नशे के दुष्प्रभावो के बारे, पुष्पा खंदुजा ने लोगो को पर्यावरण बचाने व पौधरोपन के प्रति जागरूक किया । श्रम विभाग पांवटा साहिब से श्रम निरीक्षक भूपेश ने लोगो को उन के अधिकारो के बारे व कोमल चौहान ने भवन निर्माण कल्याण बोर्ड के बारे जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अजौली के प्रधान नरेंदर चौधरी, PLV आशा चौहान व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »