Sirmaur News: दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की मासिक बैठक का आयोजन विश्राम गृह पांवटा साहिब में हुआ। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने की। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 17 अगस्त को सरस संस्था के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर दिनेश ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। सरस संस्था के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों ने क्लब की गतिविधियों को और भी प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम के अंत में, क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश रामोल, महासचिव महासचिव भीम सिंह, श्याम लाल, अनुराग गुप्ता, प्रखर गुप्ता, अच्छर तेजवान, राजेश कुमार, मंजीत सिंह व तरुण खन्ना अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
- Sirmaur News Update: मीड़िया के हस्तक्षेप के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पीडब्लूडी के अधिकारियों ने अम्बोया में बंद कलवटों का किया निरीक्षण
- Death: मेहरुवाला में नाले के समीप मिले दो भाइयों के शव
- Crime News: हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन: दो बड़ी कार्यवाहियों में भारी मात्रा में चरस और अफीम बरामद
- Sirmaur News: एक पेड़ माँ के नाम अभियान को दिया बढ़ावा, वन महोत्सव में रौपी हरियाली