BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया के विद्यार्थियों ने बढ़ाया...

Sirmaur News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया के विद्यार्थियों ने बढ़ाया स्कूल का मान

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अंबोया के होनहार विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, अभिभावकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Advt Classified

इस विद्यालय के छात्र दीक्षांत ने JEE Mains परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है। इससे पहले, पिछले वर्ष इसी विद्यालय की छात्रा दीपिका ने JEE Advance की कठिन परीक्षा को पास कर सबका मान बढ़ाया था। इसके अतिरिक्त, दो और छात्रों—रवि कुमार और दिलीप सिंह—ने NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर MBBS में प्रवेश पाया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी और उपप्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से इन सफल छात्रों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि निरंतर परिश्रम व सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

विद्यालय में इस उपलब्धि से उत्साह का माहौल है और सभी शिक्षकगण इन छात्रों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »