Sirmaur News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 26 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे सिरमौर जिले के धौलाकुंआ स्थित क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किसान मेला एवं नशा उन्मूलन जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

यह जानकारी आज कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एल० आर० वर्मा ने दी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल शुक्ल किसानों से संवाद करेंगे और उन्हें कृषि व बागवानी के क्षेत्र में नई तकनीकों और उन्नत विधियों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, नशा उन्मूलन के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाने के लिए शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

यह आयोजन किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें उन्हें कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं और नशे से मुक्ति पाने के उपायों पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।