BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurसिरमौर की बेटियों ने प्रदेश भर में किया नाम रोशन

सिरमौर की बेटियों ने प्रदेश भर में किया नाम रोशन

सिरमौर की बेटियों ने प्रदेश भर में किया नाम रोशन
सराहां विद्यालय की छात्रा ने 492 अंक लेकर बनाया दबदबा 
डिजिटल सिरमौर/सराहां 

Bhushan Jewellers

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणामों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स संकाय में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद सिरमौर में खुशी की लहर है।

Advt Classified

इस खुशी के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई दी। प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद वृंदा ठाकुर ने कहा कि वह इस उपलब्धि के लिए जहां अपने माता पिता दादा दादी को श्रेय देते हैं वही स्कूल के अध्यापकों व प्रधानाचार्य को इसका श्रेय देते हैं।

Advt Classified

वृंदा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आठवीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल नहान से उत्तीर्ण की उसके बाद नवी वा दसवीं डीएवी पब्लिक स्कूल सराहां से पास की।उसके बाद सराहां वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में प्रवेश लिया।उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन चार घंटा पढ़ाई करती थी। वृंदा ठाकुर ने कहा कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेगी। वृंदा ठाकुर की माता शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं व उनके पिता अरुण ठाकुर सरकारी ठेकेदार है।

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि वृंदा ठाकुर वर्ष के शुरू से ही कड़ी मेहनत में जुड़ जाती थी जिसका परिणाम है कि वह कॉमर्स संकाय में प्रदेश भर में प्रथम आई है। उन्होंने भविष्य में वृंदा टाकुर के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »