BHUSHAN
HomePaonta SahibSirmour News: बांगरण भंगानी सड़क रो रहा बदहाली के आंसू

Sirmour News: बांगरण भंगानी सड़क रो रहा बदहाली के आंसू

डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
Sirmour News: बांगरण-भंगानी जाने वाली सडक इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। हालत यह है कि जगह-जगह सडक पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बरसात में पानी भरे होने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ गई है। सडक की इस स्थिति से नागरिक खासे नाराज हैं। कई बार संबंधित अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद भी सडक नहीं सुधर पाई है।

Advt Classified

पांवटा साहिब में सडकों का जाल बिछाकर विकास के दावे किए जा रहे हैं। गांव-गांव में आवागमन के साधन के लिए सडकें बनाई जा रही हैं, परंतु देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते सडकें पहले ही जर्जर हो रही हैं। यह सडकें जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं।

Advt Classified

मजबूरी में जनता इन बदहाल सडकों पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हो जाती है। इन सडकों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी यात्रा करते हैं, परंतु वह भी पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं। पांवटा-बांगरण-भंगानी सडक काफी इंतजार के बाद बनी थी।

काफी मांग के बाद सडक का निर्माण पूरा हुआ था, परंतु बनने के कुछ ही महीनों बाद सडक जगह-जगह से उखडने लगी। वर्तमान में इस सडक की हालत यह है कि कई स्थानों पर सडक है या नहीं इसका पता ही नहीं चलता। सडक पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। यह सडक यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस मार्ग पर प्रतिदिन लगभग एक हजार वाहनों का आवागमन होता है।

Sirmour News: बांगरण-भंगानी सडक पर नजर आ रहे गड्ढे

पांवटा से भंगानी जाने वाले मार्ग पर गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। इसमें पानी भरने से यह हादसे को न्योता दे रहे हैं। बार-बार मांग के बाद भी सडक की दशा नहीं सुधरी है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस सडक के सुधार करने की मांग की, परंतु आज तक न तो सडक सुधरी और न ही लोगों को राहत मिली, जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण व्यथित हैं। सडक की उपेक्षा से यह साबित हो जाता है कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी ऐसे मामलों में कितने संवेदनशील हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »