Social: ग्राम डोबरी सालवाला स्थित राजकीय प्रारंभिक केंद्र पाठशाला में मंगलवार को एक स्नेह भरा कार्य आयोजित किया गया। मजदूर नेता एवं समाजसेवी प्रदीप चौहान और पूर्व प्रधान घासी राम ने स्कूल के 158 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस नेक कार्य ने बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी ला दी।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका आशा देवी, मुख्याध्यापक जगजीत और शिक्षिका स्वाति चौधरी सहित समस्त स्टाफ ने दोनों समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस पहल को बच्चों के लिए सर्दियों में अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में SMC प्रधान मीरा देवी, बोर्ड सदस्य माया देवी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रदीप चौहान और घासी राम के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए जरूरी सहायता प्रदान की, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी मजबूत किया।