BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSocial Awareness: 14 सितंबर को नाहन में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Social Awareness: 14 सितंबर को नाहन में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Social Awareness: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के अध्यक्ष हंस राज ने जानकारी दी कि 14 सितंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश के सभी जिला और अधीनस्थ न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला के निर्देशानुसार होगा।

Advt Classified

इस लोक अदालत में पूर्व मुकदमेबाजी और लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिसमें बैंक से संबंधित, श्रम विवाद, बिजली और पानी के बिल, और वैवाहिक विवाद शामिल हैं। हंस राज ने बताया कि जिनके मामले न्यायालय में लंबित हैं, वे अपने मामलों को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति जिनके मामले कोर्ट में विचाराधीन नहीं हैं, वे भी आपसी समझौते से फैसला प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advt Classified

निशुल्क कानूनी सहायता या सलाह के लिए प्राधिकरण के हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 15100 या निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर (नाहन): 01702-224749
– उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति नाहन: 01702-224527
– उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति पौंटा साहिब: 01702-222179
– उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति राजगढ़: 01799-221377
– उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति शिलाई: 01704-292531

इसके अतिरिक्त, कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर (नाहन) की ईमेल पर या राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भेज सकता है। अधिक जानकारी के लिए 01702-224749 पर संपर्क करें या अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मोटर व्हीकल चालान के मामलों को ऑनलाइन ईपे कोर्ट डिजिटल पेमेंट के माध्यम से या न्यायालय में आकर लोक अदालत से पूर्व भी निपटाया जा सकता है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »