Social Work: ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब और जरूरतमंद छात्रों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए राजकीय प्राथमिक केन्द्रिय पाठशाला किल्लोड़ में करीब 105 छात्रों को स्वेटर वितरित की गईं। यह पहल खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (खोड़ोवाला) ’’सुरेखा रानी’’ और स्कूल के समस्त स्टाफ के सहयोग से की गई।
स्वेटरों का वितरण स्कूल की स्वैच्छिक निधि से किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी बच्चों को सर्दी से बचने का आवश्यक साधन मिल सके। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक ’’राकेश चौधरी’’ ने खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में ’’जेबीटी अध्यापक हरि शर्मा, सुमेर चंद, रघुवीर सिंह’’, और रसोईया ’’धनवीर सिंह, जानकी देवी, बबीता देवी’’ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खासतौर पर स्थानीय जेबीटी अध्यापक ’’सुमेर सिंह’’ की सक्रिय भूमिका को सराहा गया, जिन्होंने हमेशा छात्रों और स्कूल के विकास के लिए अपना योगदान दिया है।
यह पहल न केवल बच्चों को ठंड से राहत प्रदान करती है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति सामूहिक प्रयासों से सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकते हैं। ऐसी प्रेरणादायक गतिविधियों से न केवल बच्चों को मदद मिलती है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव का कारण बनती है।
इस पहल से प्रेरित होकर अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों को भी आगे आना चाहिए, ताकि जरूरतमंद बच्चों को ठंड और अन्य समस्याओं से बचाया जा सके।