BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSports News: उत्तर भारत की 26 टीमें मैदान में, पांच दिन तक...

Sports News: उत्तर भारत की 26 टीमें मैदान में, पांच दिन तक चलेगी प्रतियोगिता

Sports News: पांवटा साहिब के माजरा हॉकी एस्ट्रो टर्फ़ मैदान में मंगलवार को सातवीं गुरु गोविंद सिंह हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा और अनूप अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Advt Classified

मां यमुना हॉकी क्लब पांवटा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की कुल 26 टीमें भाग ले रही हैं। क्लब के अध्यक्ष गुरनाम सिंह और सचिव जाफर अली ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें महिला व पुरुष वर्ग की टीमें शामिल हैं।

प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को ₹31,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, जबकि उपविजेताओं को ₹21,000 और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही, “मेरा गांव मेरा देश” संस्था द्वारा दोनों वर्गों के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी सम्मानित किया जाएगा।

📊 पहले दिन के मुकाबले:

  • महिला वर्ग में माजरा की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 8-0 से करारी शिकस्त दी।

  • सोनीपत की महिला टीम ने मध्यप्रदेश को 3-1 से हराया।

  • पुरुष वर्ग में मोगा पंजाब ने नालागढ़ को 5-1, और रोहतक ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया।

इस आयोजन को सफल बनाने में हॉकी कोच पंकज सकलानी, नीरज माहेश्वरी, सुरजीत कश्यप और चमन का विशेष योगदान रहा।

आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। खेल प्रेमियों में प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »