BHUSHAN
HomeDigital IndiaSports News:"एकता की जंग" वॉलीबॉल प्रतियोगिता गोजर के नाम, मुख्य अतिथि ने...

Sports News:”एकता की जंग” वॉलीबॉल प्रतियोगिता गोजर के नाम, मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बांटे इनाम

Sports News:नवयुवक मंडल “एकता की जंग” भगानी द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशाल वालिया और प्रदीप चौहान उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखना और खेलों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं को हर विधानसभा में आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार इस प्रकार के आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है, जो युवाओं को प्रेरित करता है और क्षेत्र का नाम रोशन करता है।

Advt Classified

कल्ब संयोजक मोहब्बत अली और सचिव रफीक अहमद ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता भगानी के ग्रीनवैली ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें 18 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी कल्ब मेंबर्स और स्थानीय निवासियों का धन्यवाद किया। फाइनल मुकाबला गोजर और सालवाला टीम के बीच हुआ, जिसमें गोजर ने सालवाला को सीधे सेटों में 21-19 और 21-14 से हराकर आठवां वॉलीबॉल कप अपने नाम किया।

Advt Classified

विजेता टीम को मुख्य अतिथि विशाल वालिया और प्रदीप चौहान द्वारा 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और मोमेंटो प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता सालवाला टीम को 5,100 रुपये का नकद पुरस्कार और मोमेंटो दिया गया।

इस मौके पर नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के अध्यक्ष मासूम अली, खुर्शीद अली, सोनू, इस्लाम अली, नसीम, आसू, साजिद अली,शाहिद अली, सोहिब, इनाम अली, अनु, फिरोज, अब्दुल लतीफ, सलीम, रहमदीन, तासिम अली, सुभान, रिहान, शहबाज, माइकल, समर, अरमान, सोहेल, अली शेर, हमीद, अशोक कुमार, अनिल कुमार, शगुन अली समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »