BHUSHAN
HomeCRIMESuicide:संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फंदे से लटकी मिली, पुलिस जांच में जुटी

Suicide:संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फंदे से लटकी मिली, पुलिस जांच में जुटी

Suicide: पाँवटा साहिब के गोंदपुर क्षेत्र में एक महिला फंदे पर लटकी मिली। यह महिला शिलाई क्षेत्र की थी तथा अपने पति के साथ पाँवटा साहिब में रहती थी। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Advt Classified

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब से थाना पर सूचना मिली की गोंदपुर से एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया है  जिस पर पुलिस टीम सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब पहुंची जहां पर मृतका के पास खड़े व्यक्ति से सरसरी पूछताछ पर मृतका का नाम लक्ष्मी देवी पत्नी मनीष निवासी गांव व डा. पनोग तह. शिलाई जिला सिरमौर हि. प्र. उम्र 23 वर्ष वर्तमान रिहायश गोंदपुर तह. पाँवटा साहिब जिला सिरमौर मालूम हुई जो HCCI गोंदपुर में काम करती थी/

19 फरवरी को मृतका व उसका पति खाना खाने के बाद सो गए और सुबह 4.30 बजे जब मृत्तका के पति के फोन का अलार्म बजा और यह उठा तो इसने देखा कि इसकी पत्नी बिस्तर पर न थी। जब बाहर जाकर देखा तो इसकी पत्नी कमरे के बाहर लगे बेसमेंट की रैलिंग में गले में चुन्नी का फंदा डालकर लटकी हुई पाई, जिसे तुरंत वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आया, जहां पर डाक्टर साहब ने इसकी पत्नी को मृत् घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया लाश परिजनों को सौंप दी। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »