BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshशराब नीति पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में हिमाचल के लोगों से झूठ...

शराब नीति पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में हिमाचल के लोगों से झूठ बोला, प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शराब नीति पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में हिमाचल के लोगों से झूठ बोला, प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
नई आबकारी नीति लाने से 40 प्रतिशत राजस्व बढ़ने का था दावा, कोई लाभ नहीं हुआ
प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय, जिसके दबाव में सरकार ने दिया बयान
आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल बंद कर रात के 1 बजे तक ठेके खोल रही है सरकार
हवा-हवाई बातें करके सरकार चलाना चाहते है सुक्खू
शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने नई शराब नीति से 40 प्रतिशत आय बढ़ाने के मामले में हिमाचल की लोगों से झूठ बोला। मुख्यमंत्री ने विधान सभा में खड़े होकर कहा था कि नई शराब नीति से आबकारी से होने वाले राजस्व में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जारी किए गए आँकड़ों से यह साफ़ हो गया है कि पिछले तीन महीनें में आबकारी से राजस्व में लगभग 13 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सामान्य वृद्धि है, जो हर वर्ष होती हैं। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार में भी कोरोना जैसी महामारी के बाद भी आबकारी राजस्व की वृद्धि इसी प्रकार थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा मुख्यमन्त्री, उप मुख्यमंत्री और सरकार में बैठे लोग चाहे जितना झूठ बोल लें, लेकिन सच बाहर आ ही जाता है। सच्चाई यह है कि नई शराब नीति से प्रदेश के राजस्व में कोई वृद्धि नहीं हुई।

Advt Classified

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमन्त्री ने विधान सभा में खड़े होकर झूठ बोला था कि प्रदेश में नई शराब नीति लागू करने से प्रदेश में आबकारी से होने वाली आय में 40 प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमन्त्री यह स्पष्ट करें कि उन्होंने विधान सभा के पटल से हिमाचल के लोगों से झूठ क्यों बोला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री हिमाचल के लोगों से माफ़ी मांगे।

Advt Classified

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इस तरह से हवा-हवाई बातें करने से हिमाचल में विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री इसी तरह से सरकार चला रहे हैं। सदन की एक गरिमा होती है। सरकार का मुखिया अगर सदन में खड़े होकर झूठ बोलेगा तो प्रदेश का क्या होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस सरकार में शराब माफिया हावी है। बिलासपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में ही शराब की दुकान खुलवा दी, जब आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों के अभिभावकों ने इसका विरोध किया तो सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र ही हटाने का आदेश जारी कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में स्कूल पर ताले लग रहे है और शराब की दुकानें रात के एक-एक बजे तक खुल रही हैं। इस तरह की घटनाएं साफ़ करती हैं कि प्रदेश में सक्रिय हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »