BHUSHAN
HomeDigital SirmaurJob News-आईटीआई पांवटा साहिब में इतने जून को होगा कैम्पस इंटरव्यू

Job News-आईटीआई पांवटा साहिब में इतने जून को होगा कैम्पस इंटरव्यू

आईटीआई पांवटा साहिब में इतने जून को होगा कैम्पस इंटरव्यू 
डिजिटल सिरमौर/नाहन
Job News-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में आगामी 2 जून को प्रातः 10 बजे कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें मैसर्ज एजीस प्रिसिजन प्रा0लि0 काला अंब, जिला सिरमौर,  मैसर्ज बीएमसी सपीन कामिल बद्दी जिला सोलन तथा मैसर्ज सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लि0 शाहतलाई जिला बिलासपुर तीन कंपनियों को विभिन्न वर्गो के लगभग 250 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज एजीस प्रिसिजन प्रा0लि0 बद्दी में आईटीआई पास फिटर के 28, इलेक्ट्रीशियन के 12 तथा पलम्बर के 10 पद भरे जाने है।
मैसर्ज सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लि0 को सिक्योरिटी गार्ड  हेतु 12वीं पास 150 युवाओं की आवश्यकताहैं। मैसर्ज बीएमसी स्पिनिंग मिल में 8वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 50 युवक/युवतियों की आवश्यकता है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए तथा वह अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में 2 जून को प्रातः 10बजे उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
  1.  Sirmaur News-सिरमौर के दो पंचायत प्रधान विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने के तहत निलंबित
  2. SirmaurNews-बरसात में एनएच-707 बना जनता के लिए संकट
  3. Paonta News- पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »