आखिर ओवर में अर्शदीप ने तोड़े 2 स्टम्प
IPL को 50 -60 लाख का का झटका
डिजिटल सिरमौर
डिजिटल सिरमौर
IPL में हुए मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप आखिरी ओवर में जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस को झटके दे रहे थे, वैसे ही झटके IPL को भी लग रहे थे|
दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर मुंबई के दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया. इस दौरान उन्होंने दोनों बार अपनी गेंदों से स्टम्प तोड़ डाले. यह स्टम्प बेहद महंगे होते हैं. ऐसे में IPL के लिए अर्शदीप की यह दो गेंदें बेहद महंगी साबित हुई|
IPL में LED स्टम्प इस्तेमाल होते हैं| इन LED स्टम्प के एक सेट की कीमत करीब 25 से 35 लाख के बीच होती है| अलग-अलग देशों में इसकी कीमत अलग-अलग होती है| ऐसे में जब अर्शदीप ने बैक टू बैक दो गेंदों पर इन्हें तोड़ा तो IPL को कम से कम 50 से 70 लाख के बीच नुकसान हुआ|