इतने ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा अपनी बाईक न0 HP17A-2126 Splender पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा है जो कि अपने साथ स्मैक/हेरोइन की खेप लेकर ईलाका में बेचने जा रहा है जिस पर यह मय मुलाजमान के शिवनन्दन कॉलोनी जामनी वाला रोड पर नाका लगाकर उपरोक्त बाईक की इन्तजारी कि गई जो तारुवाला की ओर से बाइक आई.
पुलिस ने बाइक चालक को जाँच के लिए रोका व पूछताछ की गई तो मुलाजिम ने शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा डा0 शिवपुर त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 26 बतलाया| तलाशी बाइक की विन्ड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया|
जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ पाया गया जो ब्रामदा पदार्थ मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन पाया गया जिसे तोला गया जो तोलने पर कुल बजन 15.29 ग्राम समैक पाई गया| उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही द्वारा अमल में लाई जा रही है ।