इस स्कूल में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब का गठन, सुमति शर्मा प्रभारी
पाँवटा साहिब के तारूवाला स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ क्लब का गठन हुआ। जिसमे नौवीं से जमा दो तक के 15 छात्रों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य प्रेम पाल ठाकुर ने बताया कि इस क्लब के तहत वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। इस क्लब का उद्देश्य हमारे राज्य को केरल राज्य से जोड़ना है।
क्लब प्रभारी सुमति शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष भर होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर बना लिया है। इस तरह की गतिविधियों से हमें केरल की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वंश शर्मा प्रथम तथा आयुष शर्मा द्वितीय रहे। इस मौके विद्यालय परिवार के सदस्य रेनू शर्मा, नरेश शर्मा, एसएमसी प्रधान दलीप सिंह राणा, जसकीरत, आशा आदि मौजूद रहे।