BHUSHAN
HomeDigital Indiaजयंती माता मंदिर नोहरा में पांच लाख से निर्मित होगा सामुदायिक भवन-डॉ.कर्नल...

जयंती माता मंदिर नोहरा में पांच लाख से निर्मित होगा सामुदायिक भवन-डॉ.कर्नल धनी राम शांडिल

जयंती माता मंदिर नोहरा में पांच लाख से निर्मित होगा सामुदायिक भवन-डॉ.कर्नल धनी राम शांडिल
नाहन
स्वास्थ्य,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार  मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने वीरवार को देर सांय पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग के समीप जयंती माता मंदिर नोहरा में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत ज्ञानयज्ञ में भाग लिया।  इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने पूजा अर्चना की और प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने जयंती माता मंदिर नोहरा में आने वाले श्रद्धालुओं एवं लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन बनाने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।

Advt Classified

इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया तथा अपने क्षेत्र तथा व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं। उन्होंने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।  उन्होंने दीद भडूत ग्राम पंचायत के नोहरा में औषधालय खोलने की मांग पर भूमि उपलब्ध होने पर औषधालय खोलने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने भडूत ब्लॉक में आपदा के दौरान बहे रोड का एस्टीमेट बनाकर शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए।

Advt Classified

इस अवसर पर पुराण कथावाचक आचार्य चंद्रशेखर, ओएसडी संजय शर्मा, बीडीसी सदस्य आशीष शर्मा, पुजारी अनिल शर्मा, जय प्रकाश, सरदार सिंह, अतुल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अजय कंवर,रिताशु शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, चारु, पारू, राजेश शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »