BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurजिला निर्वाचन अधिकारी ने शिलाई, संगड़ाह और तारुवाला में जांची स्ट्रांग रूम...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिलाई, संगड़ाह और तारुवाला में जांची स्ट्रांग रूम की व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिलाई, संगड़ाह और तारुवाला में जांची स्ट्रांग रूम की व्यवस्था
नाहन
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत  राजकीय महाविद्यालय शिलाई, राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह और राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
  उन्होंने बताया  कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान इन स्ट्रांग रूम में मतदान के उपरांत इवीएम मशीनों को रिसीव कर यहां रखा जायेगा और उसके उपरांत मतगणना के लिए निर्धारित स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन तक पूरी सुरक्षा के साथ ले जाया जायेगा।
   जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा और दूसरी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जानकारी भी हासिल की।
  उपायुक्त ने इस अवसर पर संबंधित एसडीएम, पुलिस अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाये।
   इस अवसर पर एस.डी.एम. पोंटा साहिब गुंजीत चीमा, एस.डी.एम.शिलाई सुरेंदर मोहन, एस.डी.एम संगड़ाह सुनील कुमार कायथ के अलावा पुलिस व  अन्य निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »