BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshजिला सिरमौर के उपायुक्त होंगे सुमित खिमटा

जिला सिरमौर के उपायुक्त होंगे सुमित खिमटा

जिला सिरमौर के उपायुक्त होंगे सुमित खिमटा
16 आईएएस व 16 एच ए एस अधिकारियों का प्रदेश सरकार ने किया स्थानांतरण
डिजिटल सिरमौर

Advt Classified

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिस16 तबादलों में सिरमौर के उपायुक्त आरके गौतम को खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग में निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा को सिरमौर में डीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैै।

Advt Classified

चंद रोज से प्रशासनिक फेरबदल की चर्चा चल रही थी। हिम ऊर्जा शिमला में मुख्य कार्यकारी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी राहुल कुमार को लाहौल-स्पीति में उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। सिरमौर में तकरीबन 21 महीनों की सेवाओं के दौरान आईएएस आरके गौतम की कार्यप्रणाली शानदार रही है। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी सुमित खिमटा मूलतः शिमला जनपद के ख़ड़ा पत्थर के समीप मंढोल इलाके के रहने वाले हैं।

नाहन में आईएएस सुमित खिमटा एसडीएम के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस का कार्यक्रम काजा में आयोजित किया गया था। इस दौरान खिमटा लाहौल व स्पीति में जिलाधीश के पद पर तैनात थे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस व 16 ही एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »