न्यूज़ एंकर अंकिता नेगी कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित
डिजिटल सिरमौर/ नाहन
देवभूमि हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय मीडिया ग्रुप यंगवार्ता न्यूज को एक बार फिर बेहतर पत्रकारिता के लिए पारितोषिक मिला है। रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यंगवार्ता मीडिया ग्रुप की न्यूज़ एंकर अंकिता नेगी को कर्मवीर पुरस्कार से नवाजा गया है।
जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के अध्यक्ष राकेश थापा ने बताया कि जिला सिरमौर में यंगवार्ता मीडिया द्वारा जिस प्रकार से निष्पक्ष पत्रकारिता की जा रही है उसके लिए यंगवार्ता मीडिया ग्रुप की न्यूज़ एंकर अंकिता नेगी को कर्मवीर पुरस्कार के लिए चयनित किया गय।
रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 रोटेरियन अरुण मोगिया ने यंगवार्ता मीडिया ग्रुप की न्यूज़ एंकर अंकिता नेगी को कर्मवीर पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
रोटेरियन अरुण मोगिया ने बताया कि जिस प्रकार रोटरी क्लब के सदस्य द्वारा समाज में बेहतर कार्य करने और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए यंगवार्ता न्यूज़ का चयन किया है वह वास्तव में ही सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि यंगवार्ता मीडिया द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता कर समाज में एक अलग पहचान बनाई है जिसके चलते रोटरी क्लब यंगवार्ता मीडिया ग्रुप को पुरस्कृत करते हुए गौरवान्वित महसूस हो रहा है।