पांवटा में द्वितीय टी10 टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, सांसद सुरेश कश्यप रहे मुख्यअतिथि
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
द्वितीय टी10 टूर्नामेंट का शुभारंभ आज हो चुका है जिसमें उत्तर भारत की लगभग 32 टीमें भाग ले रही हैं इस टूर्नामेंट का शुभारंभ सांसद सुरेश कश्यप के द्वारा किया गया.
डीएसआर ग्रुप के संचालक मुकेश रमौल ने बताया कि दूसरी बार t10 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 55555रूपए तथा उपविजेता टीम को 33333 रुपए नगद ईनाम दिया जाएगा साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को 32 इंच एलइडी टीवी भी दिया जाएगा तथा बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट विकेटकीपर बेस्ट फील्डर बेस्ट कैचर इत्यादि के लिए भी अवार्ड रखे गए हैं
युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे इसलिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है तथा जिससे कि गांव के खिलाड़ी भी राज्य व राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखा सके इसलिए इस तरह के टूर्नामेंट का होना आवश्यक है इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उद्योगपति रोहन तोमर भी मौजूद रहे। साथ ही प्रतियोगिता के लिए सांसद जी ने 11000 वा रोहन तोमर जी ने 5100 रुपए की राशि दान में दी।