पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो व्यक्तिओ को किया गिरफ्तार
डिजिटल सिरमौर/नाहन
पुलिस थाना कालाआम की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर निशा पुत्री स्व0 राजेन्द्र चन्द्र बंशी निवासी गांव डिवडी थाना जौडा पोक्खर त0 व जिला धनबाद झारखण्ड तथा इसके साथी दरोगा बुईयां पुत्र प्रकाश बुईया निवासी गांव अकतारा डा0 बुलखोरी थाना व त0 मुजहखण्ड जिला चतरा झारखण्ड के कब्जे से कुल 02.988 किलो ग्रांम मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर निशा उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।
पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर राजपाल S/O बाबु राम निवासी गांव धोबघाट डा0 सूरला तहसील नाहन जिला सिरमौर के खेतो से अफीम के 380 पौधे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर राजपाल उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।