BHUSHAN
HomeCRIMEबस के आपस में भिड़ने से 9 यात्री जख्मी

बस के आपस में भिड़ने से 9 यात्री जख्मी

बस के आपस में भिड़ने से 9 यात्री जख्मी
उपमंडल संगड़ाह में अंधेरी के समीप एक सड़क हादसा पेश आया है, जहां दो निजी बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 9 यात्री जख्मी हुए हैं। घायलों को संगड़ाह अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

Advt Classified

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोपहर 1 बजे के करीब मीनू कोच नाम की दो बसें अपने रूट पर जा रही थी। इस दौरान अंधेरी के समीप तीखे मोड़ पर दोनों बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त दोनों बसों में करीब 60-70 यात्री सवार थे, जिनमें से 9 सवारियों को हल्की चोटें आई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

Advt Classified

पुलिस की टीम हादसे के कारणों की जांच में भी जुट गई है। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुकेश डडवाल ने की है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »