बिजली के लम्बे कटों से लोग परेशान, दिन में कई घंटों रहती बिजली गुल
आँख मिचैली का खेल एक सप्ताह से हुआ शुरू
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
गर्मिया शुरू होते ही बिजली आँख मिचैली के खेल खलने लग रही है। क्षेत्र में बिजली विभाग की और से लम्बे लम्बे अबाध्ंिात बिजली के कट अभी से शुरू हो गए है। गर्मियाॅ अभी अपने रूद्र रूप में भले न आई हो।
गिरिपार क्षेत्र में दिन में कई घण्टों के लम्बे लम्बें कट विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे है। जिससे चलते क्षेत्र में विद्युत विभाग के प्रति कडा रोष जताया है। पुरूवाला फिटर के अतर्गत क्षेत्र की करीब दो दर्जन से अधिक पंचायते बिजली के अबाधित कटों से परेशान है। विद्युत विभाग की और से मनचाहे कट लगाकर जनता को परेशान किया जा रहा है।
बता दे अप्रैल माह में गेंहू की कटाई शुरू हो गई है। किसान व जमीदार गेंहू की फसल काटने में व्यस्त है और उन्हें बिजली के उपकरणों को चलाने में बिजली की आवश्यता होती है। बिजली न होने के कारण बिजली के सभी उपकरण शोपिस बन गए है।
उधर इस बारें एसडीओ अरूपदीप से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो पाया।
#SDM_PaontaSahib #EXN_PaontaSahib #Electricity_Department