बी ई फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
इतने कर्मचारियों ने किया रक्तदान
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
बी ई फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, निहालगढ़ पांवटा साहिब में 52 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (27 फरवरी से 04-मार्च-2023 तक) बड़े हर्ष उल्लास के साथ सभी कर्मचारियों ने पुरे सप्ताह मनाया।
यह जानकारी बी ई फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के एजीएम एचआर एवं एडमिनिस्ट्रेटिव के0एस0 चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा जनहित के कार्यों में हमेशा से बढ़ चढ़कर भाग लिया जाता है। जिसमें संबंधित विभाग का भी अहम रोल रहता है।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण के साथ की गई। पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता, फायर ड्रिल, मॉक ड्रिल के साथ साथ 101 Employees ने रक्तदान (आई.ऍम.ऐ. देहरादून) को दिया एवं एच.आई.वी. की जानकारी बी.ऍम.ओ. राजपुर (डॉ. के एल भगत) द्वारा दी गई | कार्यक्रम का समापन 06 मार्च 2023 को कंपनी के प्रांगण में कंपनी प्रबंधक एवं कर्मचारिओं की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण के साथ किया गया | इस अवसर पर इस वर्ष की सुरक्षा का विषय “हमारा लक्ष्य शून्य नुकसान” को लेकर कंपनी सतर्क है.