भीम आर्मी की समीक्षा बैठक में नए नियम व अनुशासन को दिया गया बढ़ावा
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश की दो दिवसीय समीक्षा बैठक 8 जुलाई को समाप्त हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल प्रदेश प्रभारी हितेश माही ने की और साथ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राजन गौतम उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश का विस्तार भी किया गया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन में नए पदाधिकारी को प्रदेश कार्यकारिणी में जोड़ा गया। प्रदेश संगठन में अनुशासन को ध्यान में रखते हुए नए नियम और विनिमय बनाए गए। जिन्हें 8 जुलाई 2024 से संगठन में सर्व सहमति से लागू किया गया।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने यह उद्देश्य रखा है कि बहुत जल्दी भीम आर्मी भारत एकता मिशन पूरे प्रदेश में मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करेगी तथा हिमाचल प्रदेश में हो रहे अत्याचारों से दलित बहुजनों को मुक्त करने का प्रयास करेगी जागरूकता के साथ-साथ बहुजनों को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दल बहुजन समाज को नजर अंदाज कर रहे हैं और उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को नहीं देख रहे इसीलिए दलित और बहुजनों की एक ही जरूरत है भीम आर्मी भारत एकता मिशन हम दलितों और शोषितों की आवाज उठाने का काम करेंगे जहां पर भी जातीय भेदभाव छुआछूत अत्याचार मारपीट हत्याएं होगी वहां पर हम पूरी ताकत के साथ शासन और प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे और पीड़ित लोगों की न्याय की लड़ाई को लड़ेंगे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित, प्रदेश महासचिव रामलाल कुलवी, प्रदेश संगठन मंत्री पंकज भाटिया, प्रदेश सलाहकार लालचंद, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप संधू, प्रदेश उपाध्यक्ष सनी सिंह एवं भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल प्रदेश के जिला के अध्यक्ष महासचिव विधानसभा के अध्यक्ष महासचिव और कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
#Bheem_Army #Unity