मानपुर देवड़ा में परचून की दुकान से सट्टे की पर्चियों सहित युवक गिरफ्तार
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आने वाली सिंघपुरा पुलिस चौकी के अंतर्गत मानपुर देवड़ा में परचून की दुकान पर एक रुपए के बदले 80 रुपए का लालच देकर दड़ा सट्टा लगाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आने वाली सिंघपुरा पुलिस चौकी टीम गुरुवाला, मानपुर देवड़ा आदि क्षेत्र में गश्त पर थी। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मानपुर में यशपाल अपनी परचून की दुकान में लोगो को एक रुपए के बदले 80 रुपए का प्रलोभन देकर दड़ा सट्टा लगवा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तो देखा कि एक व्यक्ति अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर मानपुर गांव के लिए जाने वाले लिंक रोड के साथ आने जाने वाले लोगों को ₹1 के बदले ₹80 देने का लालच देकर दड़ा सटा लगवा रहा था।
पूछे जाने पर व्यक्ति ने अपना नाम 36 वर्षीय यशपाल निवासी मानपुर गांव पांवटा साहिब बतलाया। पुलिस ने जो उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान परचून की दुकान के काऊन्टर पर एक पर्ची/लाईन दार पेज पर Fd 32-20 व अन्त में 97-10 /1210 लिखा पाया। जबकि पेज के नीचे से 1210 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।