योगी सरकार के बाद अब यहाॅ पर चला पीला पंजा
सैकड़ों लोग हुए बेघर, दरबदर भटकते आ रहे नजर
डिजिटल सिरमौर।
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना जहाॅ शुरू कर दिया था और अतिक्रमण करने वालों पर पीला पंजा भी चलाया। जिससे अवैध निर्माण करने वाले के हौसंले नस्तोनाबुत हो गए है। उसी की तर्ज पर उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी व न्यायालय के आदेशोंनुसार डाकपत्थर नहर के साथ लगते हुए अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों के आशियानों पर पीला पंजा चला दिया है।
बता दे कि डाकपत्थर नहर के समीप दोनों तरफ करीब सैकड़ों लोगों ने अवैध तरीके के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर आशियाने बनाए हुए थे। जिस पर शासन-प्रशासन ने पीला चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया है। उत्तराखण्ड सरकार ने पुलिस बल से साथ इन अवैध तरीकों से बनाने वाले आशियानों को ढेर करने में कामयाब हो रही है।
सैकडों लोग अब बेघर हो गए है। जिसके बाद लोग अपने सामान को गाड़ियों में भरकर दरबदर घुम रहे है। उनके आशियानें अब सिर्फ व सिर्फ मलबे के ढेर में तबदील हो गए है।